RSCERT : निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू
1 min read
उदयपुर।
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) ने नई शिक्षा नीति की अनुशंसा के आधार पर प्राथमिक के शिक्षकों का निष्ठा एफएलएन (3.0) ऑनलाइन प्रशिक्षण 1 अक्टूबर से शुरू कर दिया है। निदेशक प्रियंका जोधावत के निर्देशन में 12 ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। इसमें हर महीने शिक्षकों को दो मॉड्यूल का प्रशिक्षण लेना होगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के साथ-साथ कक्षा में विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त वातावरण, सीखने का अच्छा माहौल एवं सुरक्षित प्रेरणास्पद वातावरण का निर्माण करना है।
एसोसिएट प्रोफेसर कमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि इस निष्ठा प्रशिक्षण में एफएलएन मिशन का परिचय, बच्चों के सीखने की कला को समझना, मूलभूत भाषा और साक्षरता, मूलभूत संख्या, सीखने का आंकलन, बाल वाटिका को समझना, प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण, खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र, शिक्षण सीखने और आंकलन में आईसीटी आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाए जा रहा है।