विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री बी.ड़ी. कल्ला, सुभाष गर्ग, स्वायत शासन निदेशक में मिले विधायक महर्षि
1 min read
रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि ने मंगलवार को जयपुर में राज्य सरकार के उर्जा एवम जल संसाधन मंत्री बी.डी. कल्ला एवम संस्कृत शिक्षामंत्री सुभाष गर्ग से मुलाकात कर रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आपणी योजना के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए बड़ी आबादी वाले गांवों में एक बड़ी टंकी (ओएचएसआर) व कम आबादी वाले तीन-चार गांवों पर एक टंकी निर्माण करवाने व गांव न्यामा के प्राथमिक संस्कृत विधालय को क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर मुलाकात की | विधायक महर्षि ने बताया कि रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बहुत से गांवों में भूगर्भ में जल बहुत खारा है इसलिए क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए वर्षाती पानी पर ही निर्भर रहते है विधानसभा क्षेत्र में सात-आठ गांवों पर एक पानी की टंकी बनी हुई है जिससे आस-पास के गांवों में पेयजल की सप्लाई दी जाती है | भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया गया है, लेकिन एक ही टंकी से सात-आठ गांवों में हर घर में पेयजल उपलब्ध करवाना संभव नही है इसलिए रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांवों में एक बड़ी टंकी (ओएचएसआर) एवम कम आबादी वाले तीन-चार गांवों पर एक टंकी का निर्माण करवाया जाएँ, जिससे आपणी योजना का मीठा पानी रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के घर तक सुलभ हो सके | तथा रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव न्यामा में राजकीय प्राथमिक संस्कृत विधालय सत्र 2009-10 से संचालित है जिसमे वर्तमान में करीब 180 विधार्थी अध्यनरत है उक्त विधालय में विधार्थियों की संस्कृत विषय में रुचि को देखते हुए उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत करवाए, जिससे विधार्थी अपनी रुचि के अनुसार आगे का उच्च अध्ययन कर सकें | इसके साथ ही विधायक महर्षि ने रतनगढ़ शहर के वार्ड न.23 व 24 में वर्षाती पानी की निकासी की मांग को लेकर स्वायत शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी से भी मुलाकात की | इस विषय को लेकर विधायक महर्षि ने बताया कि शहर के वार्ड न.23 व 24 के करीब 200 घरों में बरसात के समय में वर्षाती पानी इक्कठा हो जाता है जिसकी निकासी की कोई भी उचित व्यवस्था अभी तक नही हो पाई है जो कि वहां रहने वाले वासिंदों के लिए पीड़ादायक है अत: उक्त वार्डों में वर्षाती पानी की उचित निकासी की सुचारू व्यवस्था करवाकर इस समस्या का स्थाई समाधान करवाए |