नीरज का भाला स्वर्ण पर ..
1 min read
ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में भारत के पुरुष भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पदक अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने शनिवार को 87.58 मीटर का थ्रो फेंकते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और इसी के साथ वह भारत को एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज से पहले किसी ने भी भारत को एथलेटिक्स में पदक नहीं दिलाया था. वहीं वह ओलिंपिक में भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. नीरज से पहले पुरुष निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारत को बीजिंग ओलिंपिक-2008 में स्वर्ण पदक दिलाया था. नीरज ने अपने पहले प्रयास में 87.03 मीटर का थ्रो फेंका. दूसरे प्रयास में नीरज ने और बेहतर करते हुए 87.58 का थ्रो किया. नीरज का तीसरा प्रयास हालांकि अच्छा नहीं रहा और वह सिर्फ 76.79 की थ्रो ही फेंक सके. चौथे और पांचवें प्रयास में नीरज फाउल कर गए. आखिरी प्रयास में नीरज ने 84.24 का थ्रो किया.
नीरज ने क्वालीफिकेशन में अपने पहले ही अटेंप्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले अटेंप्ट में 86.65 मीटर की दूरी का थ्रो फेंका था और फाइनल में जगह बनाई थी. 12 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे थे जिनमें से नीरज का नंबर पहला था और शनिवार को फाइनल में भी वह शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने में सफल रहे.
नीरज के कड़े प्रतिद्वंदी वेटर हुए विफल
नीरज इस इवेंट में पदक के दावेदार थे लेकिन उनके और स्वर्ण पदक के बीच में थे उनके कड़े प्रतिद्वंदी जर्मनी के योहान्स वेटर, लेकिन वेटर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. उन्होंने अपना पहला प्रयास में 82.52 का थ्रो किया लेकिन अगले दो प्रयास उनके फाउल रहे और इसी बीच बाकी के खिलाड़ियों ने अच्छा किया जिससे वेटर पदक की रेस से बाहर हो गए. हालांकि उनके हमवतन यूलियन वेबर पदक की रेस में थे और साथ ही चेकगणराज्य के वितेज्स्लाव वेस्ले भी.
जर्मनी के योहान्स वेटर ने अपने पहले प्रयास में 82.52 की दूरी तय की. वहीं उनके हमवतन यूलियन वेबर 85.03 की दूरी तक भाला फेंक सके. पाकिस्तान के अर्शद नदीम 82.40 की दूरी तक भाला फेंक सके. पहले राउंड के बाद नीरज पहले स्थान पर थे फिर बेबर और वेटर और नदीम थे. दूसरे प्रयास में भी नीरज ने दमदार थ्रो फेंकी लेकिन वेटर खास नहीं कर पाए. उनका दूसरा प्रयास फाउल हो गया. वह इस प्रयास में गिर भी गए थे. नदीम का भी दूसरा प्रयास फाउल हो गया था. दूसरा राउंड खत्म होने के बाद भी नीरज पहले स्थान पर थे जबकि यूलियन दूसरे पर. वेटर तीसरा प्रयास भी सहीं नहीं कर सके और यह प्रयास भी उनका फाउल रहा. इसके बाद वह बाहर हो गए.
चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज ने पांचवें प्रयास में 86.67 मीटर का थ्रो फेंकते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया और यहां से वेस्ले तीसरे स्थान पर आ गए और वेबर चौथे स्थान पर चले गए. वेबर ने पांचवें प्रयास में 85.15 का थ्रो किया लेकिन वह शीर्ष-3 में नहीं आ सके. वेस्ले ने पांचवें प्रयास में 84.98 का थ्रो किया. आखिरी प्रयास में वेबर 75.72 की थ्रो ही फेंक पाए और पदक की रेस से बाहर हो गए.