indianews24x7

indianews24x7

उत्पादन के लिए झालावाड़ को किया चिन्हित

गन्ना,धान,मक्का वेस्ट से बनता है इथेनॉल

इनकी प्रचुर उपलब्धता है हाड़ौती अंचल में

वैकल्पिक ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होता है इथेनॉल

झालावाड़ इन्वेस्ट समिट 2022 में हुवा MOU

राजस्थान में शुरू होगा इथेनॉल का उत्पादन

(न्यूज़ डेस्क) पेट्रोल के बढ़ती कीमतों और प्रदुषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से भारत मे जैव ईंधन के रूप में इथेनॉल के उपयोग को मंजूरी दे दी गयी है। इसके उत्पादन और उपयोगिता के फायदों के बयानों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खासे चर्चा में रहते हैं। गडकरी ने इसे गरीबो की आय बढ़ाने वाला प्रदूषण रहित वैकल्पिक ईंधन बताया है।
अब इसी इथेनॉल का उत्पादन राजस्थान के हाड़ौती अंचल में होगा। इससे हाड़ौती व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती किसानों को खासा लाभ मिलने की उम्मीद है। इथेनॉल धान, गन्ना, मक्का इत्यादि के वेस्ट से बनाया जाता है जिसकी इस क्षेत्र में भरपूर उत्पादकता है। इसी को देखते हुवे झालावाड़ में इथेनॉल का उत्पादन शुरू होगा।
झालावाड़ इन्वेस्ट समिट 2022 में संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, SP व जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
उद्योग विभाग को प्राप्त परियोजना रिपोर्ट के अनुसार यहां इथेनॉल ऑयल के लिए प्रचुर मात्रा में कच्चे माल की उपलब्धता है इस उपलब्धता के चलते इस क्षेत्र को चुना गया है।
इसी के चलते RICCO ने बड़े ओद्योगिक क्षेत्र धनोदी में इथेनॉल उद्योग के लिए भूमि भी निर्धारित कर दी है। इस उद्योग के लिए कम्पनी व RICCO में अनुबंध पर हस्ताक्षर भी हो गये है और एक साल के अंदर ही यहां इथेनॉल का उत्पादन शुरू होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

Live Updates COVID-19 CASES