indianews24x7

indianews24x7

सट्टा, सटोरिये और पन्टर, सबको मालूम पर पुलिस है बेखबर..हैमंत गौड़.

1 min read

हैमंत गौड़

द जेंटलमैन गेम के नाम से महशूर क्रिकेट का दूसरा पक्ष कितना स्याह हैं ये किसी से छुपा नही है। विदेशों में जहां क्रिकेट पर सट्टा वैध हैं वही भारत मे ये एक क्राइम हैं।
बावजूद इसके क्रिकेट के सट्टे का कारोबार भारत मे इतना फल फूल रहा है कि बुकी करोड़पति – अरबपति बनते जा रहे हैं और इजी मनी बनाने के चक्कर मे देश का युवा इनके मक्कड़जाल मे फंसता जा रहा है।
बड़े बड़े महानगरों से लेकर छोटे से छोटे गांव तक इनका इतना सुदृढ़ नेटवर्क है कि एक ही मैच में लाखों करोड़ का अवैध सट्टा होता है।
सट्टे में बुकी होता है जो कि सट्टा खिलाता है उसकी मार्केटिंग टीम होती है पन्टर ..
ईजी मनी बनाने का लालच ये ही पन्टर लोग भोले भाले नवयुवकों को देते हैं और ये युवक पैसा आने की आस में सट्टे पर सट्टा करते जाते हैं जबकि पैसा सिर्फ सट्टेबाज कमाता है।
अब इस सट्टे का भुगतान करने के चक्कर मे ये युवक चेन स्नेचिंग, चोरी करते हुवे अपराध के दलदल में दाखिल हो जाते हैं। आगे चलकर यही नवयुवक समाज के लिए खतरनाक साबित होते हैं।
कितनी विडम्बना है कि ये जो सट्टेबाज अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए समाज को दूषित करते हैं अपने पैसे के बल पर ये ही समाज मे समाजसेवी बने घूमते हैं।
इसी सट्टे की वजह से किंतने हजारों हँसते खेलते परिवार उजड़ गये, किंतने लोगो को सट्टे का भुगतान न कर पाने के कारण आत्महत्या तक करनी पड़ी।
कितनी हास्यप्रद बात है कि चाहे छोटे से छोटा गांव हो या बड़े से बड़ा महानगर, इन सटोरियों और पन्टर के बारे में पूरे गांव को मालूम होता है, इनसे अनभिज्ञ होता है तो सिर्फ उस क्षेत्र का पुलिस महकमा ..
इस IPL 20-20 में भी पूरे गांव को मालूम रहेगा कि सट्टा कौन कर रहा है यदि कोई मूकदर्शक रहेगी तो वो हमारी पुलिस ..
समझे अपने दायित्व ..
आपके आस पास भी सट्टा हो रहा है तो चुप न बैठे, जम कर विरोध करे – संगठित विरोध करे।
हो सकता है अभी आपके घर मे कोई सट्टा न कर रहा हो लेकिन आने वाले समय मे ये आग आपके घर भी लग सकती है। आपके खून पसीने की कमाई इन सटोरियों की भेंट चढ़े उससे पहले सावचेत हो जाये ..
अपने आस पास के सटोरियों को आप बखूबी पहचानते हैं उनका सामाजिक बहिष्कार करें, जिन कार्यक्रमो में उन्हें बुलाया जाता है और उनका स्वागत – सत्कार किया जाता है वही पर उनका जमकर विरोध करे कि समाज को दूषित करने वालो को इस तरह सम्मान देना गलत है।
अपने बच्चों पर रखे विशेष निगाह ।
उनके व्यवहार में कोई बदलाव आया हो।
बात बात पर चिड़चिड़ापन करते हो।
एकाएक ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं या आपसे पैसे की मांग कर रहे हैं।
घर से कीमती सामान या रुपये पैसे गायब हो रहे हो तो इसे हल्के में न ले।
अपने बच्चों को पास बैठाकर सट्टे के दुष्परिणाम के बारे में बताए।
यदि बच्चे ने गलती कर भी दी तो पैनिक न हो, उसके साथ सटोरिये के घर पहुच जाये, जाकर गली – मोहल्ले में तेज से शोर मचाये और पैसे का भुगतान करने से साफ मना कर दे।
पुलिस में जाकर मुख्य सटोरिये के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाये।
आपके आस पास कहि भी सट्टा चल रहा हो या ऐसी गाड़ी देखे जिसमे लेपटॉप, फोन लगातार चल रहे हो तो उसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने व जिला पुलिस अधीक्षक को एक साथ करे जिससे मामला रफादफा न हो सके, पड़ोसियों को साथ लेकर पुलिस पर कार्यवाही करने का दवाब बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

Live Updates COVID-19 CASES