समता आंदोलन का स्थापना दिवस कल, वेबिनार का आयोजन

11 मई को समता आंदोलन अपना स्थापना महोत्सव मनाने जा रहा है।
समता आंदोलन के पाराशर नारायण शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि कोरोना संकट को देखते हुवे पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी समतावादी अपने – अपने घरों में रहकर पूजा – पाठ करते हुवे, दीपोत्सव के साथ समता आंदोलन का स्थापना महोत्सव मनाएंगे। इस अवसर पर 11 मई को ही शाम 4:00 से 5:30 तक एक वेबिनार मीटिंग का भी आयोजन किया जाना भी प्रस्तावित हैं जिसमे अधिकतम 1000 लोगो को जोड़ कर विचारों का आदान प्रदान प्रस्तावित हैं।