प्रियंका गांधी किस संवैधानिक पद पर है कि मुख्यमंत्री उन्हें ब्रीफ कर रहे हैं – संबित पात्रा
1 min read
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी अपने दिये गए बयानों से निरन्तर घिरते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार खासकर मुख्यमंत्री चन्नी पर लगातार चौतरफा बयानों के हमले हो रहे हैं।
पहले चन्नी ने SPG द्वारा प्रधानमंत्री की सड़क यात्रा की जानकारी न देने की बात कही जिस पर खुलासा हुवा की SPG ने ये जानकारी 4 दिन पहले ही दे दी थी।
फिर चन्नी ने एक जनसभा में प्रधानमंत्री के लिए अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया जिस पर भी वे मीडिया व सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुवे।
ताजा घटनाक्रम में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था और न है। उन पर कोई कंकड़ तक नहीं फेंका गया। जब उनसे पूछा गया कि इस बारे में उनकी पार्टी के लोग ही बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह सब चलता है, मैने इस मामले में प्रियंका गांधी को ब्रीफ कर दिया है।
प्रियंका गांधी को ब्रीफ करने के बयान पर चन्नी एकबार फिर घिरते नजर आ रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर कहा है कि आखिर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े इतने गंभीर मामले में मुख्यमंत्री कैसे किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर सकते हैं जोकि संवैधानिक पद पर भी नहीं है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी चन्नी के बयानों पर रोष प्रकट किया था।