indianews24x7

indianews24x7

कांग्रेस CWC की बैठक आज..

1 min read

काग्रेंस सीडब्ल्यूसी मे राज्यों के क्षेत्रप मूखुर हो सकते

जी -23 नेता उनके सहयोगी होगे?

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में निराशाजनक नतीजे आने के बाद काग्रेंस वर्किंग कमेटी की आज बैठक होने वाली हैं। काग्रेंस सूप्रीमो सोनिया गांधी ने शुक्रवार को काग्रेस संसदीय बैठक में कबुल कर लिया कि चुनाव परिणाम काग्रेंस पार्टी के बिल्कुल अनुकूल नहीं आये।हमें ईमानदारी से अब उस पर विचार विमर्श करना चाहिए।हालांकि सोनिया गांधी ने इस बैठक में राहुल गांधी की देखरेख में कामकाज कर रहे यूथ काग्रेंस के चुनावो मे अच्छी मेहनत करने तथा उम्मीदवारो को पूरा सहयोग देने का सर्टिफिकेट दे उसी बढाई भी की है। यह संकेत दर्शाता है कि काग्रेंस संजय गांधी के रास्ते को फिर अपनाने, यू्वाओ को संगठन में बडी जिम्मेदारी सौपने की तैयारी में है।
ईमानदारी से सलाह बाद मे!पहले बैठक में क्या हो सकता हैं? इसकी बात करे। देश के तीन राज्यों राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ में काग्रेंस सत्तारूढ़ है। पिछली सीडब्ल्यूसी बैठक में तीनो मुख्यमंत्रीयो ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की वकालत की थी।पर इस दफे ऐसा होता नहीं लगता!पंजाब में इसी साल विधानसभा चुनाव है ओर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा नवजौत सिध्दु के बीच 2015 मे हुये कोटकपूरा गौली कांड के दोषियों को सजा दिलाने-बचाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप की तलवार खिंच रही हैं।नवजौत सिध्दु विधानसभा चुनाव में काग्रेंस के मुख्य वादे, पंजाब की शान गुरुग्रंथ साहिब के अपमान का बदला चुकाने के मांग कर रहे, तो मुख्यमंत्री कै.अमरिंदर सिंह उसे टालने बाबत तीन सदस्यों की नई जांच कमेटी बना,उसकी छःमाह मे जांच पडताल कर रिपोर्ट देने का काज कर चुके। मुख्यमंत्री सरेआम नवजौत सिध्दु द्वारा अनुशासन हीनता करने के लिए दण्डित करने, सिध्दु को उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष पद देने से साफ इंकार कर सिध्दु के आप पार्टी मे जाने की तौहमत लगा रहे।मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आज की सीडब्ल्यूसी बैठक में इस मुद्दे को उठा, नवजौत सिंह सिध्दु पर कार्यवाही की मांग उठा सकते? कामोबेश राजस्थान में भी मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत-पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच ऐसे हालात है। सचिन पायलट भी विधानसभा चुनाव में किये वादो को पूरा करने तथा संगठन, मत्रिमंडल मे उचित नेताओं को मौका देने की कब से मांग कर रहे।काग्रेंस आला हल्के तक नवजौत सिंह पर राहुल गांधी ओर सचिन पायलट पर प्रियंका गांधी का वरदहस्त होने की बाते है। पर सीडब्ल्यूसी मेम्बर मे से पायलट-सिध्दु दोनों के अपने राज्यों के किसी सीडब्ल्यूसी सदस्य से उनके समर्थन में सामने आने के आसार नजर नहीं आरहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने ओर कोरोना संकट मे भी केन्द्र सरकार द्वारा काग्रेंस शासन राज्यों के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ काग्रेंस के एकजुट हो आवाज बुलंद करने की मांग कर सकते?हरियाणा में काग्रेंस के सर्वेसर्वा भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा को राज्यसभा चुनाव की तरह प्रदेशाध्यक्ष पद से भी मुक्त कर अपने पुत्र दीपेंद्र हुड्डा को बनाने बाबत बंगाल, असम, केरल मे काग्रेंस हार के जिम्मेदारो पर तलवार चलाने की वकालत कर सकते?जी23 के छः नेता सीडब्ल्यूसी के सदस्य हैं, उसमे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा अपनी राय जरूर पैश करेंगे?पर आप मान के चले, कोई भी सीडब्ल्यूसी सदस्य सोनिया, राहुल, प्रियंका के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बौलेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

Live Updates COVID-19 CASES