क्या फिर से आंदोलन की राह पर-शाहीन बाग

क्या शाहीन बाग आंदोलन फिर से शुरू होगा। खुफिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।
दरसल एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की सफलता ने शाहीन बाग आंदोलन के दूसरे फेज की शुरुआत को उत्साहित किया हुवा है।
दिल्ली पुलिस को शक है कि कुछ लोग इस तरह की मंशा बना रहे हैं, इस दौरान खुफिया विभाग ने इस तरह के इनपुट दिल्ली पुलिस को दिए हैं।
इस सूचना के बाद दिल्ली में जहां पहले प्रदर्शन होवे थे उन शाहीन बाग व जामिया नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिये गए हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के निर्णयों के खिलाफ दिल्ली में बीते साल दो बड़े आंदोलन हुवे। एक किसान आंदोलन व दूसरा शाहीन बाग आंदोलन। जहां शाहीन बाग आंदोलन 101 दिन चल पाया वहीं किसान आंदोलन एक साल तक चला और अंत मे सरकार द्वारा तीनो कृषि बिलो को वापस लेने पर आंदोलन समाप्त हुवा।
किसान आंदोलन की जीत से उत्साहित शाहीन बाग के आदोलनकारी अब इसको फिर से खड़ा करने की फिराक में है। सरकार के रक्षात्मक रवैये व आने वाले चुनावी मौसम को देखते हुवे ये आंदोलनकारी इस आंदोलन के सफल होने को आश्वस्त प्रतीत हो रहे होंगे।
बरहाल इस इनपुट के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो चुकी है। जामिया नगर व शाहीन बाग इलाके में सुरक्षा इंतजामात कड़े कर दिए गये है।