अमित शाह और सेना प्रमुख नरवणे को गिरफ्तार करो : पाकिस्तान
1 min read
पाकिस्तान का आर्थिक दिवाला तो निकल ही चुका है अब वो किस कदर मानसिक दिवालियापन का शिकार हो गया है इसकी बानगी कई बार राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिल जाती है।
ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान ने यूनाइटेड किंगडम पुलिस से भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे व भारत के गृहमंत्री अमित शाह को गिरफ्तार करने की मांग कर डाली।
ब्रिटेन स्थित एक कानूनी फर्म स्टोक वाइट ने भारतीय चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, गृहमंत्री सहित आठ और टॉप सैन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और नागरिकों के खिलाफ अपराधों में उनकी कथित भूमिका को लेकर कार्रवाई करने के लिए मेट्रोपॉलिटन पुलिस की युद्ध अपराध इकाई को तथकथित सबूत सौंपे हैं। बताया जा रहा है कि कानूनी फर्म की रिपोर्ट 2020 और 2021 के बीच 2000 से अधिक साक्ष्यों पर आधारित है और पुलिस को आवेदन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी जिया मुस्तफा द्वारा किया गया है। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जिया मुस्तफा को फ्रीडम फाइटर बताते हुए जांच रिपोर्ट में आर्टिकल 370 को निरस्त करने की भी बात की गई है।
गौरतलब है कि जिया नदीमर्ग नरसंहार का मास्टरमाइंड रहा है। इस नरसंहार में 24 कश्मीरी पंडितों को मार डाला गया था। 2003 में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिया को गिरफ्तार किया था जब वह लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर था।
खलील दीवान द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि एक कश्मीरी को दो इजरायली खुफिया अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया गया था। पीड़ित ने SWI-Unit को बताया है कि पूछताछ करने वाले भारतीय मूल के नहीं थे। वे वाइट थे और वह अमेरिकी एक्सेंट में बात कर रहे थे। 40 पेज के इस रिपोर्ट में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया और उनको प्रताड़ित किया गया।