प्रधानमंत्री पद छोड़ने पर विवश किया तो ज्यादा खतरनाक हो जाऊंगा : इमरान खान
1 min read
पडौसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी हरकतों व बयानों से देश ही नही बल्कि दुनियाभर में हंसी का पात्र बनते रहते हैं। ऐसा ही एक हास्यप्रद बयान उन्होंने कल फिर दिया।
दरसल पाकिस्तान में महंगाई, भुखमरी और डांवाडोल अर्थव्यवस्था के लिए इमरान सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुवे लगभग दर्जनभर सियासी पार्टियों ने एक साथ शामिल होकर इमरान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) चलाया है।
इस गठबंधन का कहना है कि राजनीति में सेना का हस्तक्षेप कम होना चाहिए। PDM ने इमरान खान पर आरोप लगाते हुवे कहा कि वे सेना के हाथों की कठपुतली है और सेना ने चुनाव में गड़बड़ी करके उन्हें जितवाया है।
ये गठबंधन पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहा है जिससे इमरान खासे परेशान हैं। 23 जनवरी को PDM का इस्लामाबाद में इमरान खान के खिलाफ एक बड़ा मार्च निकलने वाला है इस पर झुंझलाते हुवे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्षी दलों को खुली चेतावनी देते हुवे कहा कि यदि उन्हें प्रधानमंत्री पद छोड़ने पर विवश किया तो वे और ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे।
इमरान यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि, ‘यदि मैं सड़कों पर आ गया, तो आप (विपक्ष) सबको छिपने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी.’ उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पद छोड़ने के लिए बाध्य किया गया तो वह और भी ज्यादा खतरनाक रुख इख्तियार कर लेंगे।
PDM के अध्यक्ष और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजली के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने घोषणा की है कि विपक्षी दल 23 मार्च को इस्लामाबाद में लंबा मार्च निकालेंगे. उन्होंने इमरान की सरकार को ‘अक्षम और नाजायज’ कहा और बोले कि इससे पाकिस्तान को निजात दिलाई जाएगी।