indianews24x7

indianews24x7

ADM सिटी अरुण प्रकाश शर्मा का शहर में पैदल मार्च

1 min read

कोरोना के इस संकट काल मे स्थानीय प्रशासन पूर्णतः मुस्तैद है। राज्य सरकार के जन अनुशासन पखवाड़ा और वीकेंड कर्फ्यू की शतप्रतिशत अनुपालना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सिटी) अरुण प्रकाश शर्मा ने शनिवार देर शाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। शर्मा ने कोटगेट से पैदल मार्च करते हुवे जोशीवाड़ा, दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, हर्षो का चौक, बारह गुवाड़, से नत्थूसर गेट पहुचे। इस दौरान शर्मा ने अधिकारियों से जन अनुशासन पखवाड़ा व वीकेंड कर्फ्यू की गाइड लाइन की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाये जाने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि नो मास्क – नो मूवमेंट को सख्ती से लागू करवाया जावे। अनुमत दुकानों के अलावा किसी को अपने प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत नही है तथा जिनको अनुमति है वे प्रतिष्ठान भी निर्धारित समय तक ही खुले रहे, अधिकारीगण ये सुनिश्चित करे।
इसके बाद शर्मा ने गोस्वामी मोहल्ला, शीतला गेट, गंगाशहर, गोगागेट, रानीबाजार सहित अनेको क्षेत्रो का दौरा कर कर्फ्यू की अनुपालना का जायजा लिया।
इस दौरान SDM मीनू वर्मा, CO सिटी सुभाष शर्मा, प्रशिक्षु IAS पलानीचामी, एरिया मजिस्ट्रेट कन्हैया लाल सोनगरा, सम्बंधित क्षेत्रो के एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस के जवान व स्काउट गाइड साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

Live Updates COVID-19 CASES