indianews24x7

indianews24x7

काग्रेंस आलानेता प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष मंत्री पीसीसी की वर्चुअल विडिओ बैठक ..

1 min read

केन्द्र सरकार कोऱोना की भयानक विपदा मे राजस्थान के साथ सहायता मे भेदभाव कर रही, यह संघीय ढांचे के लिए ठीक नहीं है-अशोक गहलोत मुख्यमंत्री

सोनिया गांधी-राहुल गांधी ने संदेश दिया है कि सभी काग्रेंसजन कोऱोना कहर मे लोगों की सहायता के लिए आगे आये-अजय माकन

मुख्यमंत्री ने 18 साल के नौजवानो को फ्री वेकसिंन देने, चिरंजीवी योजना से परिवार का 5 लाख तक बीमा करने की पहल कर लोगों को कोरोना मे राहत प्रदान की है।काग्रेंस कार्यकर्ता इससे लोगों को अधिक से अधिक जोडे- डोटासरा, प्रदेशाध्यक्ष

काग्रेंस कार्यकर्ताओं की पैश की समस्या पर प्रमुखता से ध्यान दे, भाजपा कोऱोना महामारी मे भी राजनीति कर रही, जरूरत पडी तो हम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तक के खिलाफ सडको पर आन्दोलन करने को तैयार है-प्रतापसिंह खाचरियावास

केन्द्र सरकार वेकसिंन की कम्पनी द्वारा अलग अलग कीमत तय कर केन्द्र- राज्य को देना गलत है।केन्द्र सरकार वेकसिंन की दर एक सामन नहीं करा, राजनीति कर रही।केंद्र सरकार18 साल के नौजवानों को मूफ्त वेकसिंन नहीं उपलब्ध कर यूवाओं के साथ कुठाराघात कर रही। मंत्री रघु शर्मा ने प्रदेश मे री अटैक घातक कोऱोना महामारी मे राज्य सरकार के प्रदेश में चिकित्सा प्रबंधन,व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी, प्रदेश प्रभारी माकन ने उसकी सराहना की-उसे उचित व्यवस्था करार दिया

यह समय सभी को मतभेद भूलाकर, एकजुटता से लोगों को राहत पहुंचाने में लगने का है, मै सोनिया गांधी-राहुल गांधी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि राजस्थान में सभी काग्रेंसजन कोरोना की भयानक विपदा मे एक होकर जनता की सेवा-चिकित्सा व्यवस्था सहायता में लगेगा-सचिन पायलट

काग्रेंस प्रदेश कमेटी कार्यालय जयपुर के कोरोना कंट्रोल रूम में ब्लॉक-जिलो से कोऱोना मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध बाबत दर्ज कराई 5 सौ से अधिक सूचना को मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री प्रदेशाध्यक्ष तक हाथोहाथ भेज मरीजों को उपचार सुविधा, चिकित्सा इंजेक्शन- दवाओं की शीध्र व्यवस्था पहुंचाई-ललित तुनवाल,पीसीसी कंट्रोल रूम प्रभारी जयपुर

कोरोना संक्रमण से अस्पताल में दाखिल काग्रेंस कोटा निवृतमान जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी का काग्रेंस राष्ट्रीय महासचिव माकन, मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष ने स्वास्थ्य का हालचाल जाना, अस्पताल व्यवस्था की रिपोर्ट ली।

काग्रेंस प्रदेश कमेटी द्वारा आज सोमवार 26 अप्रैल दोपहर में काग्रेंस राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सहप्रभारी तरुण कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवम पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट,मंत्रियों, पीसीसी पदाधिकारियों ओर निवृतमान जिलाध्यकक्षो की कोऱोना महामारी मे प्रबंधन तथा काग्रेंस संगठन के कार्यक्रम को लेकर आयोजित हुई वर्चुअल वीडियो बैठक में करीब 187-188 काग्रेंस नेताओं ने हिस्सा लिया।उसमे प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री रघु शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रमोद जैन भाया, बी.डी.कल्ला, पीसीसी पदाधिकारी डा.जितेन्द्र सिंह, ललित तुनवाल, कोटा अस्पताल में कोऱोना संक्रमण का ईलाज करा रहे जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित कुछ अन्य काग्रेंस नेताओं ने अपने विचार एवम प्रदेश में कोऱोना कहर मे चिकित्सा प्रबंधन, व्यवस्थाओ की जानकारी दी है। मौटेदौर पर केन्द्र सरकार एवम भाजपा द्वारा राजस्थान में कोऱोना के घातक कहर मे भी प्रदेश के साथ भेदभाव कर, आँक्सीजन, वेकसिंन, आवश्यकता इंजेक्शन दवाइयों को पूर्ण उपलब्ध नहीं कराने को गलत ठहराया।साथ ही 18 साल के करीब सवा तीन करोड़ नौजवानो को करीब तीन हजार करोड़ रुपये खर्च कर मुफ्त वेकसिंन लगाने तथा कोऱोना के साथ अन्य बीमारियों में ईलाज हेतु चिरंजीवी बीमा योजना को लाने पर मुख्यमंत्री गहलौत का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

Live Updates COVID-19 CASES