indianews24x7

indianews24x7

20 हजार की पड़ी थाली, 1 के साथ 2 फ्री की थी स्कीम

1 min read

यदि आप ऑनलाइन खरीददारी करने के शौकीन हैं तो ध्यान रखिये कोई लालच दे कर आपको ठग न ले।
ताजा मामले मे भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक युवक को होटल से ऑनलाइन खाना मंगवाने पर एक थाली लेने पर मुफ्त में दो थाली का ऑफर देकर शातिर सायबर जालासाजो ने उसे 19 हजार की चपत लगा दी।
अज्ञात व्यक्ति ने युवक से ओटीपी पूछकर युवक के खाते से 19 हजार से अधिक की रकम उडा दी. पुलिस जॉच मे सामने आया है कि ठगी की इस वारदात को चालबाजो ने बिहार से अंजाम दिया है.
मामले में निशातपुरा थाना पुलिस (Police) ने बताया कि रूपनगर कॉलोनी मे रहने वाले ललित साहू ने लिखित शिकातय करते हुए बताया कि वो एक निजी फर्म में नौकरी करते है, उनके मोबाइल फोन पर वॉट्सएप पर मैसेज आया। उसमें होटल में एक थाली लेने पर दो थाली भोजन मुफ्त में देने का ऑफर था। ऑफर पंसद आने पर ललित ने मैसेज मे दिये गये मोबाइल नंबर पर फोन लगाया। तब दूसरी ओर से बातचीत कर रहे अज्ञात व्यक्ति ने ऑफर का लाभ लेने के लिए पहले क्रेडिट कार्ड के जरिए दस रुपये भेजने को कहा। ललित ने दस रुपये फोन पे के जरिये से भेजे तो उसके अकाउंट से संबंधित जानकारी शातिर ठग के पास पहुंच गई।
इसके बाद बातों में उलझाकर जालासाज ने फरियादी से ओटीपी नंबर पूछ लिया।
ओटीपी नंबर बताते ही ललित के खाते से 19,990 रुपये की रकम कट गई। खाते से रकम निकलने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। ललित ने इस मामले की लिखित शिकायत सायबर क्राइम ब्रांच मे की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात को बिहार के किसी गिरोह ने अंजाम दिया है। इसके बाद साइबर विंग ने मामला निशातपुरा थाने को सौप दिया। पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर आगे की पडताल शुरु कर दी है। ललित साहू को अब न तो भोजन की थाली मिली और न ही उसके रुपए वापस आये।
इसलिए ऑनलाइन खरीददारी करते समय विशेष सतर्कता बरते की लुभावने व आकर्षक ऑफर देकर कोई आपको ठगने की कोशिश तो नही कर रहा। ऐसे लुभावने ऑफर्स से दूर रहे व अपने फोन पर आया हुवा OTP किसी भी सूरत में किसी से शेयर न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

Live Updates COVID-19 CASES