मैं 2-5 दिन का ही मेहमान हूं : डोटासरा
1 min read
Whatsaap पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री खुद कह रहे हैं, “मैं 2-5 दिन का मेहमान हु।”
दरसल ये किसी कार्यक्रम का ही फुटेज है जिसमे डोटासरा ने किसी मीटिंग को सम्बोधित किया और उसके बाद जब खाना चल रहा था तो कोई व्यक्ति अपने किसी काम की गुजारिश मंत्री महोदय से कर रहा था। डोटासरा ने उन्हें स्पष्ट कहा कि सोमवार को आ जाओ, एक मिनट में कर देंगे साथ ही डोटासरा ने कहा कि जो भी काम है करवा लो मैं 2- 5 दिनों का ही मेहमान हूं।
वीडियो कहा का है व कब का है इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है, लेकिन वीडियो को देख कर लग रहा है कि ये शायद अपने विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे, मीटिंग के बाद में टेबल पर ही खाना आ गया जिसको खाते खाते ये वार्तालाप हुवा और डोटासरा को मालूम नही था कि माइक चालू ही है और रिकॉर्डिंग भी हो रही है। जबकि ये सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया व माइक से प्रसारित भी हो गया।
देखें वीडियो –