6 लाख की चप्पल से REET की वैतरणी पार करने की कोशिश ..
1 min read
रीट परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुवे बीकानेर पुलिस ने 1 महिला सहित 7 लोगो को गिरफ्तार किया है।
नकल की हाईटेक तैयारी की गई थी।
नकल करने के लिये चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाई गई थी जो कि मोबाइल से कनेक्टेड थी।
ऐसी 25 चप्पलें प्रदेश भर में बेचने के समाचार प्राप्त हुवे है। इस एक चप्पल को 6 लाख रुपयों में बेचा गया।
पुलिस नकल गिरोह के सरगना सुजानगढ़, चुरू निवासी साराम कालेर से बेची गयी अन्य चप्पलों की कुंडली खंगालने में लगी है।
बीकानेर SP प्रीति चंद्रा के निर्देशन में गंगाशहर CI राणीदान उज्वल के नेतृत्व में पुलिस व DST ने ये बड़ी कार्यवाही की।
गंगाशहर CI राणीदान उज्वल ने बताया कि इस कार्यवाही से प्रदेशभर में नकल के 5 मुकदमे दर्ज करवाये गये है जिसमे 2 मुकदमे प्रतापगढ़ में,1मुकदमा अजमेर में, 1 मुकदमा नीम का थाना, सीकर में और 1 मुकदमा व्यास कॉलोनी थाना बीकानेर में दर्ज करवाया गया है।