indianews24x7

indianews24x7

 प्रधानमंत्री द्वारा आज कडे फैसले के आसार,
देश मे फिर आज शाम को लाँकडाउन लगाने के संकेत?
मंत्रियों को राज्यो के हालात पर नजर-व्यवस्था का जिम्मा देने का फैसला होगा?

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आज शुक्रवार को कुछ घंटे बाद शुरू होने वाली वर्चुअल बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में फैले कोऱोना प्रकोप से निपटने बाबत कडे फैसले-कदम उठाने के पक्के आसार है।उसमे एक बार फिर देश मे लाँकडाऊन तक लगाये जाने का फैसला लिया जा सकता हैं। राजस्थान सहित कई राज्यों मे पहले ही लाँकडाउन चल रहा है ओर उसको वहां की राज्य सरकार द्वारा मई के मध्य तक बढाने की संभावना जताई जा रही हैं।इस के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी आज शाम या रात को देश मे कोऱोना संक्रमण से ज्यादाग्रस्त ईलाकों मे एक साथ लाँकडाउन लगा, कोऱोना संक्रमण को फैलने, चेन तौडने एवम रोकने हेतु फैसला करने के संकेत मिले हैं।
सरकार के आलासूत्रो के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने विश्वनीय ब्यूरोक्रेसी के आला अफसरों ने कोऱोना के मौजूदा हालात को संभालने हेतु कडे फैसले ओर कदम उठाने की सलाह दी है।ऐसी ही राय गृह मंत्रालय के पास भी पंहुची है।
आज शुक्रवार को अब से कुछ समय बाद शुरू होने वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल की वर्चुअल बैठक बाबत आलासूत्रो ने जानकारी दी है कि बैठक में कोऱोना के रिकॉर्ड तोड़ आरहे मरीजों से देश के अस्पताल में बैड, संक्रमित को आँक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की गडबडाई व्यवस्था को आगे कैसे सुचारू करने तथा राज्यों को इसकी आपूर्ति पर विस्तार से चर्चा, विचार विमर्श होने के संकेत दिए हैं।उसमे मंत्रियों को अलग अलग राज्यों की जिम्मेदारी दे, वहां बराबर मोनिटरिंग करने ओर कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए आवश्यक जरूरत, सहायता को संभालने का दायित्व सौंपने का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा फैसला लेने के संकेत है।इस नाते मंत्रिमंडल की यह वर्चुअल बैठक के लम्बी चलने के आसार हैं।इसके बाद आज शाम या रात को केन्द्र सरकार द्वारा देश में कोऱोना महामारी को लेकर कडे कदमों की घोषणा करने के संकेत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

Live Updates COVID-19 CASES