कांग्रेस जिलाध्यक्षों पर मंथन जारी, 15 जुलाई तक घोषणा होने की संभावना ..
1 min read
जयपुर : काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहाँ प्रदेश मे काग्रेस जिलाध्यकक्षो के मनोनयन बाबत जिला प्रभारी दावेदारों के नाम ले रहे है।इसके बाद प्रदेश काग्रेंस कमेटी नामो पर विचार कर पार्टी हाईकमान को मंजूरी के लिए भेजेगी। जिलाध्यक्षो की घोषणा 15 जुलाई तक हो जायेगी। इस बाबत indianews24x7.co.in ने चार रोज पहले “काग्रेंस जिलाध्यक्ष बाबत जिला प्रभारी तीन दिन मे नामो को हांसिल कर पीसीसी को भेजने के निर्देश” मे “कौन बनेगा जिलाध्यक्ष” यह समाचार दिये थे।आज जयपुर पीसीसी दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत में काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मोहर लगा दी।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने संगठन की मजबूती एवं उसके विस्तार हेतु फीडबैक लेकर जरूरी निर्देश प्रदान किये।